England Playing 11 Announced : चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अभी से अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है जिन्होंने भारत के खिलाफ हिस्सा लिया था। हालांकि जेमी स्मिथ की विकेटकीपर के तौर पर वापसी हुई है। वो चोटिल चल रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। विस्फोटक बल्लेबाज टॉम बैंटन को ड्रॉप कर दिया गया है। वो भारत के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेले थे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिली है।
अगर हम इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो फिल साल्ट और बेन डकेट सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ खेलेंगे और चौथे नंबर पर जो रूट खेलते हुए नजर आएंगे। पांचवें नंबर पर हैरी ब्रूक खेलेंगे। उनका हालिया प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और देखने वाली बात होगी कि वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
इसके बाद छठे नंबर पर कप्तान जोस बटलर नजर आएंगे। उनके ऊपर मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी रहेगी। सातवें पायदान पर लियाम लिविंगस्टोन होंगे। वो भी काफी ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। गेंदबाजों की अगर बात करें तो ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। जेमी ओवरटन को भी पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। टीम को वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम चाहेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी में जरूर जीत के साथ आगाज किया जाए।