Kane Williamson big threat for Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रैंड फिनाले अपने रोमांच के साथ तैयार खड़ा है। जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस ब्लॉक-बस्टर मैच में खेलने के लिए उतरेंगी। इस टूर्नामेंट की 2 सबसे बेहतरीन टीमें जब 9 मार्च, रविवार को दुबई के खूबसूरत स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। तो यहां रोमांच अपने पूरे शबाब पर होगा। ऐसे में एक हाई वॉल्टेज टक्कर देखने को मिल सकती है।
फाइनल मैच का मंच पूरी तरह से सज चुका है। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया को यहां पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया अब तक अजेय रही है और वहीं न्यूजीलैंड को ग्रुप राउंड में मात भी दे चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम को हॉट फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है।
वैसे न्यूजीलैंड की टीम भी काफी शानदार हैं। जिनमें एक से एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। जो भारतीय टीम को झटका दे सकते हैं। इनमें से सबसे बड़ा खतरा भी मौजूद है, जिसने अक्सर ही टीम इंडिया को आईसीसी नॉकआउट मैचों में दर्द दिया है। वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन हैं।
विलियमसन का आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ रहा है शानदार प्रदर्शन
जी हां....कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन टीम इंडिया के खिलाफ नॉकआउट मैचों में अब तक जब भी उतरे हैं धमाल मचाया है। जहां वो अब तक आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ करीब 80 की औसत से रन बना रहे हैं। ये कीवी बल्लेबाज सबसे पहले टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी के नॉकआउट मैचों में साल 2019 में उतरे थे। जहां मैनचेस्टर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में केन के बल्ले से 95 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 67 रन की पारी निकली थी। वो पारी बाद में न्यूजीलैंड के लिए जीत की वजह बनी।
इसके बाद न्यूजीलैंड का ये स्टार बल्लेबाज भारत के खिलाफ अगली बार 2021 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरा। इस साउथैम्पटन में खेले गए इस फाइनल मैच की पहली पारी में केन विलियमसन ने 49 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 52 रन की नाबाद पारी खेली और कीवी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
केन विलियमसन एक बार फिर से साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने खेलने आए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विलियमसन फिर से चमके और उन्होंने 73 गेंदों में 69 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि ये मैच न्यूजीलैंड हार गई लेकिन केन ने कमाल किया। अब तक विलियमसन भारत के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट मैचों में 4 पारियों में 79 की औसत से 237 रन बना चुके हैं।