Champions Trophy 2025 Final Venue: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है, जिसकी तैयारियां पीसीबी जोरों-शोरो से कर रहा है। पीसीबी ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ड्राफ्ट पहले ही आईसीसी को भेज दिया है। पीसीबी इस टूर्नामेंट को अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच करवाना चाहता है। वहीं, इस बीच खबर सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का वेन्यू चेंज हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर की बजाय दुबई में करवाया जा सकता है।
बता दें कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, लेकिन इसके लिए वो पाकिस्तान का सफर करेगी या नहीं, इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है। दोनों देशों के बीच के सम्बन्धों के बारे में विश्व के तमाम देश जानते हैं। इसी वजह से बीसीसीआई ने पहले ही साफ किया हुआ है कि वो भारत सरकार की इजाजत के बिना अपनी टीम को पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के लिए नहीं भेजेंगे।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान में आखिरी मैच 2008 में खेला था। इसकी उम्मीद ना के बराबर है कि भारत सरकार टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत देगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे प्रमुख मुद्दा है। बीसीसीआई पहले ही आईसीसी के सामने प्रस्ताव रख चुका है कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया और टीम इंडिया के मैच श्रीलंका या फिर दुबई में आयोजित करवाए जाएं।
दुबई में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 15 मुकाबले खेले जाएंगे। पीसीबी ने फाइनल मैच के लिए लाहौर को वेन्यू के तौर पर चुना है। लेकिन अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल मैच दुबई में खेला जा सकता है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार फाइनल मैच के लिए वेन्यू की घोषणा फाइनल मैच से ठीक तीन दिन पहले यानी 6 मार्च को की जा सकती है। फाइनल मुकाबले के लिए दो वेन्यू तैयार किए जा सकते हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उस मैच को पाकिस्तान के बाहर आयोजित करने की भी जरूरत पड़ सकती है। इसका मतबल साफ है कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है। एशिया कप 2023 के दौरान भी ऐसा हुआ था, तब इंडिया ने अपनी सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान को श्रीलंका के साथ मेजबानी साझा करनी पड़ी थी।