चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया आएगी पाकिस्तान! पीसीबी चीफ ने दिया बड़ा बयान 

India v Pakistan - ICC Men
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान रोहित शर्मा और बाबर आजम

PCB chairman Mohsin Naqvi on India playing Champions Trophy 2025 in Pakistan: अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजना होना है। इसके लिए पाकिस्तान में काफी तैयारियां चल रही है और कुछ स्टेडियम में निर्माण कार्य भी जारी है। हालांकि, सब की नजर इस बात पर टिकी है कि टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। दोनों ही देश ने लंबे समय से एक-दूसरे के यहां पर द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। वहीं भारत ने तो एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में उसकी हिस्सेदारी भी अभी तय नहीं मानी जा रही है। इस बीच पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान देते हुए भरोसा जताया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिया पाकिस्तान आएगी।

Ad

भारत ने पाकिस्तान का दौरा आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए किया था। इसके बाद से दोनों देश के बीच आतंकी गतिविधियों के कारण संबंध खराब हो गए, जिसका असर खेल के मैदान पर भी देखना को मिला। इन दोनों देश के बीच क्रिकेट के रिश्तों में खटास आ गई और आईपीएल से भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया। भारत के पाकिस्तान ना जाने के रूख को देखते हुए, माना जा रहा है कि पिछले साल के एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है। हालांकि, पीसीबी चीफ ने इस तरह की संभावना से इंकार कर दिया और कहा कि भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जरूर आएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान आने को लेकर पीसीबी चीफ ने क्या कहा?

लाहौर में रिपोर्टर्स से बात करते हुए मोहसिन नकवी ने कहा,

"भारतीय टीम को आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वे यहां आने की योजना रद्द या स्थगित करेंगे और विश्वास है कि हम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी करेंगे। स्टेडियम भी निर्धारित समय पर मैचों की मेजबानी के लिए तैयार होंगे और टूर्नामेंट के बाद कोई भी शेष काम पूरा हो जाएगा।"

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच अगले साल होना है। हालांकि, अभी फाइनल रूप से कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन पीसीबी ने अपना ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है। अब देखना होगा कि आईसीसी कब अंतिम रूप से शेड्यूल का ऐलान करती है और भारतीय टीम का पाकिस्तान जाने को लेकर क्या रूख रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications