5 बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, दो भारतीय भी लिस्ट में शामिल 

Neeraj
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है

Top 5 Batters with most runs in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी (ICC) के सबसे प्रमुख टूर्नामेंट्स में से एक है, जिसके अब तक आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी और पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेला गया था। चैंपियंस ट्रॉफी का आगामी संस्करण 2025 में पाकिस्तान में खेला जाना है, जिसमें आठ टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा अभी होना बाकी है

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कई बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है, जिनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस आर्टिकल में हम उन 5 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

इन 5 बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

5. सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। गांगुली ने 1998 से 2004 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 73.88 की औसत से 665 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और इतने ही अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

4. कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का भी चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड देखने लायक है। बाएं हाथ के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 37.94 की औसत से 683 रन बनाए। वहीं, टूर्नामेंट में संगकारा ने एक शतक और चार अर्धशतक भी जमाए।

3. शिखर धवन

India v Pakistan - ICC Champions Trophy - Source: Getty
India v Pakistan - ICC Champions Trophy - Source: Getty

भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं। धवन ने 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस मेगा इवेंट में 10 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 77.88 की औसत से 701 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और इतने ही अर्धशतक निकले हैं।

2. महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने की गिनती विश्व के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है। जयवर्धन ने 2000 से 2013 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और 41.22 की औसत से 742 रन बनाए। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने इस दौरान पांच अर्धशतक भी ठोके।

1. क्रिस गेल

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने 17 मैचों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान नाबाद 133 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now