Memes After Team India Win: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर अब खत्म होने वाला है। मंगलवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की सेना ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत की मदद से भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री पा ली है और ऑस्ट्रेलिया से 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल की हार का बदला भी ले लिया है।
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 264 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान स्मिथ (73) का रहा था। जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को विराट कोहली 84 रनों की मैच जिताऊ पारी की मदद से 11 गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की इस दमदार जीत के बाद भारतीय फैंस पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं, क्योंकि अब वो फाइनल मैच की मेजबानी नहीं कर पाएगा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार Memes देखने को मिल रहे हैं।
सेमीफाइनल में भारत की जीत को लेकर बने मजेदार Memes
(अंततः हमने यह कर दिखाया, बदला सफलतापूर्वक ले लिया गया।)
(कल्पना कीजिए कि आप मेजबान देश हैं और फिर भी फाइनल की मेजबानी नहीं कर पा रहे हैं।)
गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है, जो कि लाहौर के गदाफी स्टेडियम में होगा। जो भी टीम इस मैच में विजेता होगी, वो फाइनल मैच में भारतीय टीम के साथ टक्कर लेगी। फाइनल मैच का आयोजन भी दुबई में होगा।
अगर पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाती, तो फाइनल मैच का आयोजन लाहौर में होना था। अब पाकिस्तान मेजबान होने के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच को होस्ट नहीं कर पाएगा।
भारतीय टीम के पास इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। पिछली पाकिस्तान की वजह से भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में भारत के साथ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में से कौन सी टीम टक्कर लेती है।