Gautam Gambhir On Yashasvi Jaiswal : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से ड्रॉप किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से ड्रॉप क्यों किया गया। दरअसल यशस्वी जायसवाल पहले प्रारंभिक टीम का हिस्सा थे लेकिन इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। इसकी बजाय वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। अब गौतम गंभीर ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है।
दरअसल वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। यहां तक कि उन्होंने पांच विकेट हॉल भी लिया था। वरुण चक्रवर्ती ने दोबारा जबसे इंडियन टीम में वापसी की है, तबसे ही वो काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। इसी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। उनको टीम में शामिल करने के लिए यशस्वी जायसवाल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करने को लेकर गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बाद हेड कोच गौतम गंभीर से इसको लेकर बड़ा सवाल किया गया। उन्होंने इसके जवाब में कहा,
यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करके वरुण चक्रवर्ती को लेने का मुख्य कारण यह है कि हम एक विकेट टेकिंग ऑप्शन चाहते थे। हमें पता है कि वरुण चक्रवर्ती वो ऑप्शन हो सकते हैं। यशस्वी जायसवाल का करियर अभी बहुत लम्बा है और हम केवल 15 ही खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से ड्रॉप कर देना चाहिए था। उनके मुताबिक टीम में यशस्वी की जरूरत नहीं थी। यशस्वी जायसवाल के प्लेइंग 11 में शामिल होने से टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ जाता है। शुभमन गिल को ओपनिंग करने की बजाय नंबर तीन पर खेलना पड़ता है और विराट कोहली को भी पोजिशन बदलती है। यशस्वी जायसवाल अगर स्क्वाड का हिस्सा बने भी रहते, तब भी उनको प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के चांस बेहद कम थे।