Heinrich Klaasen Injured : चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच है। इस मैच से पहले ही दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लग गया। टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से उन्हें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। टॉस के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इसकी जानकारी दी। हालांकि उनकी इंजरी बहुत ज्यादा गहरी नहीं है और एहतियात के तौर पर उन्हें रेस्ट दिया गया है, ताकि आगे के टूर्नामेंट के लिए किसी तरह की दिक्कत ना होने पाए।
चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही कई सारी टीमें ऐसी हैं जो अपने खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही हैं। लगभग सारी टीमों के कोई ना कोई खिलाड़ी चोटिल हैं। पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान तो पहले ही मैच के दौरान चोटिल हो गए और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका को भी बड़ा झटका लगा है। हेनरिक क्लासेन की इंजरी अगर ज्यादा गहरी हुई तो फिर टीम को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
हेनरिक क्लासेन अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए हैं मशहूर
हेनरिक क्लासेन की अगर बात करें तो वो दक्षिण अफ्रीका के काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से वो कुछ ही गेंदों पर मैच का पासा पलट देते हैं। क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक कई जबरदस्त और यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार खेल दिखाया था। अगर दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना है तो फिर क्लासेन का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। शायद यही वजह है कि प्रोटियाज टीम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
दक्षिण अफ्रीका का हालिया प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ हुई ट्राई नेशन सीरीज के दौरान टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। पाकिस्तान ने उनके खिलाफ काफी बड़ा स्कोर चेज कर दिया था। एनरिक नॉर्ट्जे जैसे गेंदबाज पहले ही इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका की टीम किसी और खिलाड़ी के चोटिल होने का जोखिम नहीं ले सकती है।