Rohit Sharma Catch Dropped : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रन ही बना पाई। भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 265 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया की जीत के लिए जरूरी है कि उनके दोनों ओपनर्स इस मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत दें। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ शुरुआत देने की कोशिश टीम इंडिया को दी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी उन्हें बड़ा मौका दिया और उनके दो कैच ड्रॉप कर दिए।
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया ने दिए दो जीवनदान
रोहित शर्मा को पहला जीवनदान दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मिला। नाथन एलिस के ओवर में बैकवर्ड पॉइंट पर कूपर कोनोली ने रोहित शर्मा का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के पास रोहित शर्मा को आउट करने का यह सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। इसके बाद एक और मौका ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला और यह कैच वैसा ही था जैसा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड ने पकड़ा था। हालांकि इस बार मार्नस लैबुशेन अपने पीछे की तरफ दौड़ लगाते हुए उस तरह का कैच नहीं पकड़ पाए। इस तरह रोहित शर्मा को दो ओवर में दो जीवनदान मिल गए।
भारत को मिला है 265 रनों का टारगेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। एक समय ऑस्ट्रेलिया काफी आसानी से 300 के पार जाती हुई दिख रही थी लेकिन स्मिथ और मैक्सवेल के लगातार आउट होने से टीम उस टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। भारतीय टीम ने इससे पहले आईसीसी नॉकआउट में इतने रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी चेज नहीं किए थे। अब इस मैच में टीम को इतिहास रचना होगा।
भारतीय टीम की शुरुआत इस मुकाबले में उतनी अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल जो काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे थे, वो इस मुकाबले में 11 गेंद पर सिर्फ 8 रन ही बना सके। अब जिम्मेदारी रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर है।