India vs Australia, 1st Semi-Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। एक समय ऑस्ट्रेलिया काफी आसानी से 300 के पार जाती हुई दिख रही थी लेकिन स्मिथ और मैक्सवेल के लगातार आउट होने से टीम उस टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। भारतीय टीम ने इससे पहले आईसीसी नॉकआउट में इतने रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी चेज नहीं किए थे। अब इस मैच में टीम को इतिहास रचना होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें मैथ्यू शॉर्ट की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था लेकिन वो एक भी रन नहीं बना सके। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की।
ट्रेविस हेड ने शुरुआत में तो थोड़ा संभलकर खेला लेकिन जैसी ही उनकी निगाह सेट हो गई, वैसे ही उन्होंने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने शुरु कर दिए। इसी वजह से भारतीय फैंस को काफी डर लगने लगा। हालांकि ट्रेविस हेड की यह पारी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। ट्रेविस हेड ने 33 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और मार्नस लैबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला।
स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की शानदार पारी खेली
स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 100 के पार लेकर गए। जब ऐसा लगा कि लैबुशेन पूरी तरह से सेट हो चुके हैं तभी 29 रन बनाकर वो रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। दूसरी तरफ कप्तान स्टीव स्मिथ काफी जबरदस्त बल्लेबाज कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वो आज आसानी से शतक बना लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोहम्मद शमी की एक फुलटॉस गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए। स्टीव स्मिथ ने 96 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। जोस इंग्लिस भी सिर्फ 11 रन ही बना सके।
ऑस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट लगातार गिर गए। स्मिथ के आउट होते ही मैक्सवेल भी 7 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद एलेक्स कैरी ने 57 गेंद पर 61 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।