Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन ट्रेविस हेड का विकेट चटकाने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान वो आउट होने से बाल-बाल बचे। गेंद उनके स्टंप पर जाकर लग गई थी लेकिन इसके बावजूद वो आउट नहीं हुए।
स्टीव स्मिथ को मिला किस्मत का साथ
यह पूरा मामला ऑस्ट्रेलियाई पारी के 14वें ओवर का है। अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान उनके ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ चूक गए और गेंद पहले उनके पैड पर जाकर लगी और इसके बाद धीरे से जाकर स्टंप पर भी लग गई। हालांकि गेंद इतनी तेजी से स्टंप पर नहीं लगी थी जिससे बेल्स गिर सके और इसी वजह से स्टंप पर बॉल लगने के बावजूद स्टीव स्मिथ आउट नहीं हुए। उन्हें किस्मत का साथ मिला।
ट्रेविस हेड 39 रनों की पारी खेलकर हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया को सबसे बड़ा डर ट्रेविस हेड से था और उन्हें आउट करने का चांस भारतीय टीम को पहले ही ओवर में मिला। मोहम्मद शमी के ओवर में ट्रेविस हेड कैच आउट होते-होते बाल-बाल बचे। इसके बाद ट्रेविस हेड ने शुरुआत में तो थोड़ा संभलकर खेला लेकिन उसके बाद चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने कुल मिलाकर 33 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपने पहले ही ओवर में शिकार बना लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के लिए कूपर कोनोली को भी मौका दिया था। उन्हें मैथ्यू शॉर्ट की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे और एक भी रन नहीं बना पाए। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। जिस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में खेला था, वहीं टीम यहां पर भी खेल रही है।