IND vs AUS : ट्रेविस हेड का कैच लेने के बाद शुभमन गिल को अंपायर से मिली चेतावनी, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Umpire Gave Shubman Gill Warning : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस मैच में उतनी अच्छी नहीं रही थी। मैथ्यू शॉर्ट की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

Ad

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खतरनाक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शुरुआत में तो थोड़ा संभलकर खेला लेकिन जैसी ही उनकी निगाह सेट हो गई, वैसे ही उन्होंने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने शुरु कर दिए। इसी वजह से भारतीय फैंस को काफी डर लगने लगा। हालांकि ट्रेविस हेड की यह पारी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।

Ad

शुभमन गिल को कैच पकड़ने के बाद अंपायर से मिली वॉर्निंग

ट्रेविस हेड ने आगे बढ़कर लंबा शॉट लगाना चाहा लेकिन लॉन्ग ऑफ पर शुभमन गिल ने जबरदस्त तरीके से उनका कैच पकड़ लिया। गिल ने लंबी दौड़ लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। हालांकि कैच लेने के बाद गिल ने थोड़ी जल्दबाजी कर दी और सेलिब्रेशन के चक्कर में बहुत जल्द ही गेंद को जमीन पर फेंक दिया। उनके कैच को तो वैलिड माना गया लेकिन इतनी जल्दी गेंद को मैदान पर फेंकने के लिए उन्हें अंपायर से वॉर्निंग भी मिली। अंपायर ने उनसे कहा कि अगली बार जब वो कैच पकड़ें तो पूरी तरह से कंट्रोल में आने के बाद ही उसे जमीन पर फेंकें।

Ad

ट्रेविस हेड की अगर बात करें तो आईसीसी नॉकआउट्स में भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में धुआंधार शतक लगाकर भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था। भारतीय फैंस आज तक उस पारी को नहीं भूले हैं। इसी वजह से जब इस मुकाबले में ट्रेविस हेड जल्दी आउट हुए तो फिर भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। जिस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में खेला था, उसी टीम को यहां भी बरकरार रखा गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications