'मैं सेलिब्रेट करने ही वाला था',रोहित शर्मा के ड्रॉप कैच पर अक्षर पटेल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, हैट्रिक नहीं पूरा कर पाने को लेकर जताई निराशा

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Axar Patel On Rohit Sharma Drop Catch : चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई। इस गलती की वजह से अक्षर पटेल का हैट्रिक नहीं पूरा हो पाया। अगर रोहित शर्मा यह कैच पकड़ लेते तो फिर अक्षर पटेल आईसीसी मेंस इवेंट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाते। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्हें निराश होना पड़ा। अब अक्षर पटेल ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो सेलिब्रेट करने ही वाले थे कि कैच ड्रॉप हो गया।

Ad

बांग्लादेश की पारी के दौरान अक्षर पटेल एक समय हैट्रिक पर थे। उन्होंने दो गेंद पर दो विकेट चटका दिए थे और लगातार तीसरा विकेट लेकर लगभग अपना हैट्रिक भी पूरा कर लिया था। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी गेंद पर स्लिप में आसान सा कैच टपका दिया। इसी वजह से अक्षर पटेल की हैट्रिक नहीं हो पाई। अगर रोहित शर्मा वो कैच पकड़ लेते तो फिर अक्षर पटेल की हैट्रिक हो जाती और वो इतिहास रच देते।

रोहित शर्मा के ड्रॉप कैच को लेकर अक्षर पटेल की बड़ी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश की पारी खत्म होने के बाद अक्षर पटेल से रोहित शर्मा के उस ड्रॉप कैच को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने इसके जवाब में कहा,

जब बल्ले का किनारा लगा तो फिर मैं सेलिब्रेट करने ही वाला था लेकिन कैच ड्रॉप हो गया। लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। मैंने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और वापस चला गया।

आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी रही। खासकर मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने कुल मिलाकर 5 विकेट चटकाए और एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। शमी अब सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में शमी ने पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। अगरकर ने साल 2004 में भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन अब शमी ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मुकाबले की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 228 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications