Mohammed Shami 200 ODI Wickets : भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने वनडे में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वो वनडे में 200 विकेट चटकाने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने हैं। इस मामले में शमी ने पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। अगरकर ने साल 2004 में भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन अब शमी ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मोहम्मद शमी ने कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त
मोहम्मद शमी ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान की। उन्होंने कुल मिलाकर 5 विकेट चटकाए। जबकि उन्हें 200 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन ही विकेट की जरूरत थी और इसी मैच में उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया। शमी अब सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वनडे के इतिहास में यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज 200 विकेट है। शमी ने 104 पारियों में अपने 200 विकेट पूरे किए जबकि मिचेल स्टार्क ने 102 पारियों में यह कारनामा किया था और उनके नाम रिकॉर्ड है। वहीं मोहम्मद शमी ने स्टार्क का एक रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया है। शमी ने सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लिए। उन्होंने 5126 गेंद पर अपने 200 वनडे विकेट पूरे किए। जबकि स्टार्क ने इसके लिए 5240 गेंद ली थी।
बांग्लादेश की टीम 228 रनों पर हुई ऑल आउट
मुकाबले की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 228 रन बनाए। बांग्लादेश की बल्लेबाजी इस मुकाबले में बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। उन्होंने सिर्फ 35 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जाकिर अली और तौहीद हृदय ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इस दौरान जाकिर अली ने 68 रन बनाए। जबकि तौहीद हृदय ने जबरदस्त शतक जड़ा। वो बांग्लादेश के लिए अकेले लड़ते रहे। चोटिल होने के बावजूद वो आखिर तक डटे रहे और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।