Champions Trophy 2025 Final Weather Update : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब ग्रैंड फिनाले की बारी है। लीग स्टेज और सेमीफाइनल मुकाबले खत्म हो गए हैं। अब इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस मिनी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होगा। भारतीय टीम की निगाहें एक और बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने पर होंगी। टीम 2017 के फाइनल में मिली हार के गम को इस जीत के साथ भुलाना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी काफी फॉर्म में है। उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबला हमें फाइनल में देखने को मिल सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इससे पहले फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि दुबई का मौसम रविवार के दिन कैसा रह सकता है। क्योंकि अगर दुबई में बारिश हो गई तो फिर मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा। वैसे तो दुबई में ज्यादातर मौसम साफ रहता है लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कब बारिश हो जाएगा।
बारिश की वजह से मुकाबला रद्द होने पर किसे विजेता किया जाएगा घोषित?
अगर हम 9 मार्च को दिन दुबई के मौसम की बात करें तो बारिश का अनुमान तो नहीं है लेकिन मैदान में बादल छाए रहने की संभावना है। Accuweather के मुताबिक 95 प्रतिशत आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इसका मतलब ओवरकास्ट कंडीशन रहेगा और बारिश की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। अब ऐसे में सवाल यह है कि अगर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द होता है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता कौन होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर 9 मार्च को बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर इसे 10 मार्च को कराया जाएगा। वहीं अगर 10 मार्च को भी बारिश होती है और मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। इसका मतलब कि बारिश से मैच रद्द होने पर भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही विजेता होंगी। दोनों ही टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी।