Indian Team Batting First : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सामना आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बैटिंग करती हुई नजर आएगी। ऐसे में भारतीय टीम के सामने बड़ा टारगेट सेट करने की जिम्मेदारी रहेगी। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। वहीं टीम इंडिया में भी सिर्फ एक ही बदलाव हुआ है। हर्षित राणा को रेस्ट देकर वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल किया गया है। बाकी कोई बदलाव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ है। ऋषभ पंत को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।
ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को फिर नहीं मिला मौका
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि अगर वो इस मैच में टॉस जीतते भी तब पहले बैटिंग ही करते। रोहित के मुताबिक अभी तक दोनों ही मैचों में टीम ने बाद में बैटिंग की थी और इसी वजह से इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उनका एप्रोच पिछले मुकाबले जैसा ही रहेगा। उन्होंने टीम इंडिया के स्पिनर्स की तारीफ की और कहा कि स्पिनर्स ने विरोधी टीमों को ज्यादा रन बनाने के मौके नहीं दिए।
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि बाद में गेंद काफी अच्छी तरह से स्किड हो सकती है। इसी वजह से उन्होंने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। सैंटनर ने बताया कि उनकी टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। डेवोन कॉनवे नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह डैरिल मिचेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या है।
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन - विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन और विलियम ओ'रूर्के।