IND vs AUS 1st Semi Final Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से होगा। आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं। वहीं भारत ने पिछले मैच की प्लेइंग 11 को बरकरार रखा है।
टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट सूखा लग रहा है। हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं। अकादमी में लड़कों ने कुछ अभ्यास किया। विकेट बहुत ज्यादा सूखा लग रहा है। बाद में टर्न होना चाहिए। बेशक, भारत एक अच्छी टीम है।
भारत ने प्लेइंग 11 में नहीं किया कोई भी बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी माथापच्ची हो रही थी कि शायद केएल राहुल और कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने वाले 11 खिलाड़ियों पर ही भरोसा कायम रखा और कोई भी बदलाव नहीं किया। इसी वजह से हर्षित राणा को बाहर ही बैठना पड़ा है और उनको रिप्लेस करने वाले वरुण चक्रवर्ती आज भी खेल रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कूपर कोनोली, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, एडम जंपा, नाथन एलिस, बेन ड्वारशुइस, तनवीर सांघा
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले कुछ समय से काफी कड़ी प्रतिद्वंदिता देखी गई है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को धूल चटाई थी। ऐसे में आज भारत के पास उस हार का बदला लेने का मौका होगा।