Indian Players Celebration: आखिकार वो रात आ ही गई जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। टीम इंडिया ने सभी मुकाबले में जीत हासिल करते हुए, फाइनल मुकाबला भी जीत लिया। फाइनल के आखिरी मुकाबले में भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से होनी थी, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 251 रनों का लक्ष्य दिया था। टूर्नामेंट में भारत के लगभग सभी मुकाबलों में 250 रनों के आसपास का ही लक्ष्य रहा था। टीम इंडिया ने सभी मुकाबलों में इस लक्ष्य को पार कर लिया था। फाइनल मुकाबले में भी भारतीय क्रिकेटर्स ने अपनी सूझबूझ और धैयर्ता से इस मुकाबले में खेला और ट्रॉफी को अपने नाम किया।
हालांकि विराट कोहली के विकेट के बाद टीम में कुछ मायूसी जरुर नजर आई, लेकिन इस मायूसी को अपने ऊपर हावी करने के बजाय क्रिकेटर्स ने संयम के साथ मैच को खेला। ऐतिहासिक जीत को हासिल करते ही भारतीय क्रिकेटर के चेहरे सितारों की तरह चमकने लगे और चैंपियंस ट्रॉफी को तो हाथ में पकड़ते ही भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने- अपने अदांज में सेलिब्रेशन किया। आपको दिखाते हैं, क्रिकेटर्स का सेलिब्रेशन।
भारतीय क्रिकेटर्स ने जीत को खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने देसी अंदाज में जमीन पर शांति से बैठकर इस जीत को सेलिब्रेट किया। तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि रोहित शर्मा के कंधे पर भारत का झंडा है और हाथों में चैंपियंस ट्रॉफी है। जिसे वह चूमते हुए नजर आ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपना iconic pose दिया। बता दें कि हार्दिक पांड्या के इस पोज को फैंस भी खूब पसंद करते हैं।
विराट कोहली ने किया खास सेलिब्रेशन
चैंपियंस ट्रॉफी को हाथ में लेते ही विराट कोहली बच्चों की तरह उछल पड़े। विराट कोहली ने शैंपेन की बोतल के साथ खेलते हुए इस जीत को सेलिब्रेट किया, विराट कोहली शैंपेन को ऋषभ पंत के ऊपर डालते एंजॉय करते हुए नजर आए।