Rohit Sharma And Virat Kohli Celebration: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल करते हुए लगातार दूसरा आईसीसी टाइटल अपने नाम किया। भारत और न्यूजीलैंड के इस मैच में न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को 252 रनों का टारगेट दिया। जिसे भारतीय टीम ने अपनी सूझ- बूझ और धैर्यता से पार किया और चैंपियंस ट्रॉफी न्यूजीलैंड के हाथों से छीन ली। टीम इंडिया ने जैसे ही अपने लक्ष्य को क्रॉस किया पूरा स्टेडियम खुशी से झूम गया, फैंस के साथ- साथ भारतीय क्रिकेटर्स भी खुद को ना रोक पाए, हर किसी से चेहरे पर जीत की साफ नजर आ रही है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने इस जीत को खास तरह से सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको दिखाते रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह दिल छू लेने वाला वीडियो।
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खास तरह से सेलिब्रेट की जीत की खुशी
न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया, मुकाबले के आखिरी पलों में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने इस लक्ष्य को पूरा किया और जीत हासिल की। टीम इंडिया ने जैसे ही अपने लक्ष्य को पूरा किया सभी क्रिकेटर्स खुशी से झूम उठे, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने स्टंप से डांडिया डांस करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस टीम इंडिया को जीत की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
हिटमैन का चला बल्ला, विराट कोहली रहे खामोश
पिछले कुछ समय से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उनका बल्ला खूब बोला, हर किसी को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में शतक जड़ेंगे, लेकिन शतक के करीब आते- आते वह रह गए, भले ही रोहित शर्मा शतक ना जड़ पाए हो लेकिन वह जाते- जाते 76 रनों का अंबार टीम इंडिया को देकर गए। वहीं फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा, विराट कोहली दो गेंदों पर एक बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से अपना 25 साल पुराना बदला चुकता कर लिया।