Fans special request to Rohit Sharma and Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का अजेय अभियान जारी है। दुबई में आज यानी 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। बताते चलें कि 19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन 4 ग्रुप स्टेज से बाहर हो गईं, जबकि 2 को सेमीफाइनल में हारकर एलिमिनेट होना पड़ा। फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच है। इनके बीच ग्रुप स्टेज में भी मैच हुआ था और उसमें भारत ने जीत हासिल की थी। इस दिन का हर भारतीय फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा था। हर वर्ग के फैंस में उत्साह नजर आ रहा है। फैंस टीम की जीत के लिए हवन और पूजा-पाठ कर रहे हैं।
इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबरें आ रही हैं, कि वे फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। जिसके चलते फैंस मैच के बीच में ही विराट कोहली से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं, फैंस काफी मायूस भी हैं, यह रिक्वेस्ट किसी शतक के लिए नहीं बल्कि किसी और चीज के लिए है। आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला।
मैच के बीच में फैंस ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से की रिक्वेस्ट
मैच के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस की तस्वीर वायरल हो रही है, दरअसल फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वे दोनों अभी रिटायरमेंट ना लें। जाहिर है कि फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को लंबे समय तक खेलते हुए देखना चाहते हैं। दोनों ही क्रिकेटर्स के देश भर में लाखों- करोड़ो फैंस है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भले ही रोहित शर्मा का बल्ला ना चला हो लेकिन उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों 50 ओवर के क्रिकेट में आखिरी बार दिख सकते हैं। रोहित और कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। जिसके चलते फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद भी ये दोनों 50 ओवरों के प्रारूप में भी फैसला कर सकते हैं।