Indian Team Best Playing 11 : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें दुबई के मैदान में एक दूसरे से टक्कर लेंगी। इस पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। किसे मौका मिल सकता है और किसे ड्रॉप किया जा सकता है। इसको लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और किन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
ऋषभ पंत पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से होंगे ड्रॉप!
सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल नजर आएंगे। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे। भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से सेटल है और इसमें किसी तरह के कोई बदलाव की संभावना नहीं है। विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऋषभ पंत को अभ्यास के दौरान चोट लगने की भी खबर है, ऐसे में केएल राहुल का पहले मैच में खेलना लगभग तय है।
इसके बाद छठे नंबर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आएंगे और सातवें पायदान पर रवींद्र जडेजा होंगे। अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इसकी वजह यह है कि वो बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। फिर 9वें नंबर पर कुलदीप यादव खेल सकते हैं। दो तेज गेंदबाजों के तौर पर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका मिलने की उम्मीद है। जबकि कुल चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका पत्ता पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। ये चार खिलाड़ी ऋषभ पंत, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।