Champions Trophy की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स, पहली बार 9 अलग-अलग भाषाओं में होगा मैचों का प्रसारण; जानिए कब और कहां देख सकते हैं मुकाबले

Neeraj
India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Champions Trophy 2025 Live Telecast Details: 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी को दुनियाभर के फैंस तक पहुंचाने की पुख्ता तैयारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कर ली है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में टूर्नामेंट का उदघाटन मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को कई देशों में लाइव दिखाया जाना है जिसको लेकर ICC ने लाइव टेलीकास्ट की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। जियोस्टार भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव प्रसारण करेगा। इस बार जियोस्टार ने लाइव प्रसारण के लिए कुछ खास तैयारियां की हैं जिसमें फैंस को ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी जो आज तक उन्होंने नहीं देखे थे।

Ad
Ad

यह पहला मौका होगा जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी ICC टूर्नामेंट की स्ट्रीमिंग 16 अलग फीड पर होगी। इसके साथ ही नौ अलग भाषाओं में इसकी कमेंट्री सुनने को मिलेगी। इंग्लिश, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में चैंपियंस ट्रॉफी की कमेंट्री सुनी जा सकेगी। जियोहॉटस्टार चार मल्टी कैम का फीड अपने दर्शकों को दिखाएगा। टीवी पर मैच देखने वाले दर्शकों के लिए इंग्लिश फीड के साथ ही हिन्दी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी फीड दिखाई जाएगी। टीवी पर भारत में सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखे जा सकेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत: जियोस्टार (जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग, स्टार और नेटवर्क 18 चैनलों पर टेलीविजन कवरेज)

पाकिस्तान: पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स, स्ट्रीमिंग विकल्प: माइको और तमाशा ऐप

यूएई: क्रिकलाइफ मैक्स और क्रिकलाइफ मैक्स2, स्ट्रीमिंग विकल्प: स्टारजप्ले

यूके: स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट, स्काई स्पोर्ट्स एक्शन पर लाइव प्रसारण, स्काईगो, नाउ और स्काई स्पोर्ट्स ऐप के माध्यम से डिजिटल कवरेज

यूएसए और कनाडा: विलोटीवी, क्रिकबज ऐप द्वारा विलो पर स्ट्रीमिंग (हिंदी कवरेज उपलब्ध)

कैरिबियन: टीवी पर ईएसपीएन कैरिबियन, ईएसपीएन प्ले कैरेबियन ऐप के माध्यम से स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया: प्राइमवीडियो (कवरेज हिंदी में भी उपलब्ध)

न्यूजीलैंड: स्काई स्पोर्ट एनजेड, नाउ और स्काईगो ऐप के माध्यम से डिजिटल कवरेज।

दक्षिण अफ्रीका और उप-सहारा क्षेत्र: सुपरस्पोर्ट और सुपरस्पोर्ट ऐप

बांग्लादेश: नागोरिक टीवी और टी स्पोर्ट्स रैखिक प्रसारण के लिए, टॉफी ऐप के माध्यम से डिजिटल

अफगानिस्तान: एटीएन

श्रीलंका: महाराजा टीवी (टीवी1 रैखिक पर), सिरसा के माध्यम से डिजिटल

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications