Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को मिली हुई है और काफी समय पहले आईसीसी द्वारा इसका बजट भी पास कर दिया गया था। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे पाकिस्तानी फैंस को काफी बुरा लग सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी वापस ले सकता है और इस टूर्नामेंट का आयोजन दूसरे किसी देश में हो सकता है।
मालूम हो कि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो भारत सरकार की अनुमति के बिना टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई चाहता है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाए। टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान में मुकाबला 2008 में खेला था। बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित थी।
यही वजह है कि अब आईसीसी भी इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की बजाय किसी दूसरे देश में करवाने का विचार कर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वेन्यू के तौर पर आईसीसी दुबई, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को चुन सकती है। आइसीसी के पास वर्तमान में तीन विकल्प हैं। पहला विकल्प चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में हो, दूसरा विकल्प चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत हो या फिर टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर खेला जाए। हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये है कि टूर्नामेंट चाहे जिस भी देश में खेला जाए। इसके राइट्स पीसीबी के पास ही रहेंगे।
एशिया कप 2023 खेला गया था हाइब्रिड मॉडल के तहत
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन तब भी टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान का सफर करने से मना कर दिया था। इसके बाद एशिया क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का फैसला लिया था। भारत ने फाइनल समेत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। भारत से मैच खेलने के लिए पाकिस्तान को श्रीलंका आना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट्स में आगे ये भी बताया गया कि पाकिस्तान के हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी जाएगी या नहीं, इस बात को लेकर तस्वीर पूरी तरह से नवंबर में साफ हो जाएगी। जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन की कुर्सी संभालेंगे।