India vs Pakistan In Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर किसी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पूरी दुनिया की निगाहें बस इसी मैच पर रहती हैं। इन दोनों टीमों की राइवलरी काफी तगड़ी है। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होने वाला होता है तो उससे पहले कई तरह के स्टेटमेंट दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स की तरफ से आते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने एक बड़ा बयान इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार इंडिया और पाकिस्तान में पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान है। हालांकि टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। पाकिस्तान सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी और भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश से खेलेगी। इसके बाद 23 फरवरी को दोनों ही देशों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान और भारत की टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीं पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान और भारत की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,
हर एक पाकिस्तानी की तरह मैं भी काफी एक्साइटेड हूं। 29 साल के बाद पाकिस्तान कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करने जा रहा है। पीसीबी को काफी ज्यादा श्रेय जाता है जिन्होंने छह महीने के अंदर स्टेडियम रेनोवेशन का काम पूरा कर लिया। अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर वो अपने घर में खेलेंगे। मुझे यही उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम उसी तरह से क्रिकेट खेलेगी, जिस तरह से पीसीबी ने स्टेडियम को तैयार किया है। भारत की टीम काफी संतुलित है। हालांकि पाकिस्तान को एक बढ़त यह है कि वो अपने होम कंडीशंस में खेलेंगे लेकिन उन्हें कैलूकेलेटड क्रिकेट खेलना होगा। हमें स्ट्राइक को रोटेट करके खेलना होगा, और कुछ डॉट बॉल भी खेलने होंगे।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 22 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास कई सारे बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं और इसी वजह से काफी शानदार मैच हो सकता है।