Pakistan Champions Trophy Squad Announced : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। युवा बल्लेबाज सैम अयूब को टीम में जगह नहीं मिली है। वो इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से पहले ही कंफर्म हो गया था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह पर फखर जमान को जरूर शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछली बार पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में काफी अहम भूमिका अदा की थी।
मोहम्मद रिजवान चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और इसी वजह से अब मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया गया है। वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे अब्दुल्ला शफीक को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। इसकी बजाय युवा बल्लेबाज तैय्यब ताहिर को मौका मिला है। फखर जमान को भी सैम अयूब की जगह टीम में शामिल कर लिया गया है। सबसे बड़ी बात ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ की भी वापसी हुई है। वो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड में केवल एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर का चयन किया है। उन्होंने केवल अबरार अहमद को स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में चुना है। बाकी उन्होंने तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया है। टीम के उप कप्तान सलमान अली आगा, फहीम अशरफ और खुशदिल शाह जैसे खिलाड़ी ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी स्क्वाड में नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों ने लगातार पाकिस्तान के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, सलमान अली आगा, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद, सऊद शकील, फहीम अशरफ और खुशदिल शाह।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पिछली बार टाइटल जीता था और इस बार अपनी मेजबानी में खिताब को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं।