Pakistan stadiums renovation works: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रास्ता साफ हो चुका है। पिछले काफी समय से आयोजन को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान में बीसीसीआई के टीम इंडिया को भेजने से इनकार के बाद आईसीसी ने बीच का रास्ता निकालते हुए टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन कराने का फैसला किया है।
मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर ये टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब ये इवेंट शुरू होने में 2 महीनो से भी कम वक्त बचा है। जिसके लिए पाकिस्तान में तैयारियां जोरों पर हैं। पाकिस्तान के अपने 2 सबसे बड़े स्टेडियम में रिनोवेशन का काम चल रहा है। लेकिन इस वक्त काम काफी ज्यादा होना बाकी है।
आईसीसी की तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने यहां चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने के लिए बहुत बड़ी राशि मिली है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी को रिनोवेशन का काम पूरा करने के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन दी है, लेकिन अभी तक तो यहां काफी काम बाकी नजर आ रहा है।
31 दिसंबर की डेडलाइन तक काम पूरा होने की संभावना काफी कम
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम की तैयारियों को लेकर एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पीसीबी की तैयारियों को लेकर पोल खुल गई है। जहां कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम से एक पत्रकार ने 25 दिसंबर का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें इस पत्रकार ने कराची स्टेडियम में हो रही तैयारियों को दिखाया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि अभी रिनोवेशन का काम काफी ज्यादा पेंडिंग पड़ा है। इस पत्रकार की माने तो वहां पर ड्रेसिंग रूम, वीआईपी बॉक्स को लेकर नई इमारत तैयार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम के चारों तरफ नई ग्रिल लगाने की संभावना है। लेकिन जिस तरह से फिलहाल काम दिख रहा है वह काफी धीमी गति से चल रहा है। इसी वजह से 31 दिसंबर की डेडलाइन से पहले काम पूरा होना काफी मुश्किल दिख रहा है।