Pakistan Strongest Playing 11 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था और केवल पाकिस्तान की ही टीम बची थी। शुक्रवार को पाकिस्तान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान को बड़ा झटका युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब के रूप में लगा है। सैम अयूब चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में फखर जमान को टीम में जगह दी गई है। पाकिस्तान ने तेज गेंदबाजों को ज्यादा महत्व दिया है और केवल एक ही स्पिनर को शामिल किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
बाबर आजम कर सकते हैं पाकिस्तान टीम के लिए ओपन
फखर जमान और बाबर आजम पाकिस्तान के लिए ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। सैम अयूब के नहीं होने की वजह से बाबर आजम ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। उनके पास ओपनिंग का काफी अनुभव है। हालांकि बाबर आजम को लेकर काफी सवाल उठता है कि वो पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है।
तीसरे नंबर पर कामरान गुलाम और चौथे नंबर पर साउद शकील खेल सकते हैं। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान पांचवें नंबर पर खेलने के लिए आ सकते हैं। वहीं सलमान अली आगा को छठे नंबर पर खिलाया जा सकता है। इसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर फहीम अशरफ खेल सकते हैं। उनकी लंबे समय के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। इसी वजह से काफी अहम भूमिका उनकी रहेगी।
गेंदबाजी की अगर बात करें तो अबरार अहमद एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में खेल सकते हैं। इसके बाद बाकी तेज गेंदबाज ही प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ तीन तेज गेंदबाज पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।