Pakistan Almost Out From Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उन्हें अपने पहले दोनों ही मैचों में हार मिल चुकी है और इस हार के साथ ही वो टूर्नामेंट से भी लगभग बाहर हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान को भारत से हर-हाल में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला जीतना था लेकिन पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला नहीं जीत पाई। उन्होंने एकतरफा अंदाज में इस मैच को गंवा दिया और इसके साथ ही उनके अब सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है।
दरअसल पाकिस्तान को 29 साल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। उन्होंने इसके लिए काफी ज्यादा तैयारी की थी। पाकिस्तान के कई सारे स्टेडियम को रेनोवेट किया था। फैंस में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह था। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन थी। इसी वजह से पाकिस्तानी फैंस को इस बार भी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि पाकिस्तानी टीम बिल्कुल भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हार की करनी होगी दुआ
पाकिस्तान को सबसे पहले न्यूजीलैंड ने एकतरफा मुकाबले में हराया। इसके बाद टीम को भारत से भी हार का सामना करना पड़ा। दो मैचों में मिली दो हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर चली गई है। वो इस वक्त बांग्लादेश से भी नीचे हैं। टीम का अभी पॉइंट्स टेबल में खाता तक नहीं खुला है। अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से अपना आखिरी लीग मैच जीत भी लेती है, तब भी उनके सेमीफाइनल में जाने के चांस नहीं रहेंगे। उन्हें बस यही दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान से अपने दोनों ही मैच बुरी तरह हार जाए।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 24 फरवरी को खेला जाएगा। इस दौरान पाकिस्तान की टीम बड़े अंतर से बांग्लादेश की जीत की दुआ करेगी। अगर न्यूजीलैंड ने सोमवार को होने वाले इस मैच में बांग्लादेश को हरा दिया तो फिर मेजबान पाकिस्तान का सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा। फिर उनका बांग्लादेश से होने वाला आखिरी मैच सिर्फ औपचारिकता रह जाएगा। ऐसे में महज 4 दिन में ही पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो गया है।