Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान की टीम घर में हुई शर्मसार, आखिरी स्थान के साथ टूर्नामेंट से हुई विदाई, नहीं मिली एक भी जीत

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
पाकिस्तान की टीम को एक भी जीत नहीं मिली

Pakistan vs Bangladesh : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। हालांकि दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी थीं और यह मैच सिर्फ औपचारिकता मात्र था लेकिन इसके बावजूद दोनों ही टीमों की यही कोशिश रही होगी कि इस आखिरी मुकाबले में जीत हासिल की जाए ताकि टूर्नामेंट का समापन पॉजिटिव अंदाज में हो सके। लेकिन रावलपिंडी में लगातार बारिश होती रही और इसी वजह से मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया गया।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को नहीं मिली एक भी जीत

पाकिस्तान की इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी से काफी शर्मनाक तरीके से विदाई हुई है। वो ग्रुप ए में सबसे आखिरी पायदान पर रहे। यहां तक कि बांग्लादेश की टीम भी उनसे ऊपर रही। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत से इतनी बड़ी हार मिली थी कि उन्हें सबसे आखिरी पायदान पर रहना पड़ा। बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को एक-एक पॉइंट मिले लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर बांग्लादेश की टीम तीसरे पायदान पर रही और पाकिस्तान ने चौथे स्थान पर फिनिश किया। इस तरह पाकिस्तान की काफी शर्मनाक तरीके से टूर्नामेंट से विदाई हुई है।

Ad

पाकिस्तान की टीम महज 5 दिन में हुई टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी लेकिन टीम 5 दिन भी टूर्नामेंट में नहीं टिक पाई। उन्हें सबसे पहले न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही होम ग्राउंड में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत के हाथों दुबई में करारी शिकस्त मिली। इसके बाद उनके फैंस को थोड़ी उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ कम से कम टीम को जीत मिलेगी लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया और टीम को आखिरी पायदान पर रहना पड़ा।

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद से ही पाकिस्तान की टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। खासकर टीम सेलेक्शन को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ खिलाड़ियों को चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी को भी निशाना बनाया जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications