How much Money Pakistan Receive From ICC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान का सफर अब खत्म हो चुका है। डिफेंडिंग चैंपियंस को टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच में जीत का स्वाद चखने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच में जरूर जीत दर्ज करेगी, लेकिन वो बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गया। इस तरह पाकिस्तान की टीम अपने घर पर खाली हाथ रही। भले ही पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम रही, लेकिन इसके बावजूद उसे आईसीसी की तरफ से मोटी रकम मिलने वाली है।
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को कितने रूपये मिलेंगे?
बता दें कि पाकिस्तान की टीम को ग्रुप ए में रखा गया था, जिसमें उसके अलावा भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। पाकिस्तानी टीम अपने ग्रुप में सबसे आखिरी पायदान पर रही। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद पाकिस्तानी टीम सातवें या आठवें पायदान पर रहेगी। ग्रुप ए में अभी एक मैच होना है। वहीं, ग्रुप बी में भी अभी कुछ मुकाबले खेले जाने बाकी हैं, ऐसे में पाकिस्तान ज्यादा से ज्यादा सातवें या आठवें स्थान पर ही टूर्नामेंट में रहेगी।
इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम को आईसीसी की तरफ से करीब 2 करोड़ 37 लाख रूपये मिलेंगे। दरअसल, आईसीसी की प्राइस मनी में घोषणा की गई थी कि टूर्नामेंट में सातवें और आठवें पायदान पर रहने वाली टीमों को 1 करोड़ 22 लाख रूपये मिलेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान को 17000 डॉलर्स (करीब 15 लाख) मिलेंगे, क्योंकि उसका बांग्लादेश एक खिलाफ होने वाला मैच रद्द हो गया था। चैंपियंस ट्रॉफी में मैच जीतने पर टीम को 34 हजार डॉलर्स मिलने वाले हैं।
इसके अलावा आईसीसी ने ऐलान किया था कि इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेनी वाली हर एक टीम को 1 लाख 25 डॉलर मिलेंगे, जो कि भारतीय रुपये में लगभग 1 करोड़ रूपये होते हैं। इस तरह पाकिस्तान के खाते में लगभग 2 करोड़ 37 लाख रूपये आएंगे। वहीं, टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अलग से मोटी रकम मिलेगी।