Fans Reactions on Pakistan Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मैच आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था, जो कि बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गया है। इस तरह पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी के इस एडिशन में अपना-अपना आखिरी मैच खेलना नसीब नहीं हुआ। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा है। पाकिस्तान टीम ग्रुप ए में सबसे आखिरी पायदान पर है, जबकि बांग्लादेशी टीम तीसरे नंबर पर काबिज है।
बता दें कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले से की थी, जिसमें उसे 60 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, 23 फरवरी को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था। पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम भी रही। पाकिस्तान के खाते में जो एक पॉइंट आया है, वो भी बारिश की वजह से मिला है। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच रद्द होने पर भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर पड़ोसियों के जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान टीम को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(वे भाग्यशाली हैं कि आज उन्हें एक अंक मिला, वे अपने भाग्य से खुश हो रहे होंगे, अन्यथा बांग्लादेहश टीम उन्हें हरा देती।)
(उन्हें बारिश का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें एक अंक मिल गया।)
(कुदरत का निजाम पाकिस्तान के लिए कारगर साबित हुआ। आखिरकार उन्हें 1 अंक मिला।)
(पूरे टूर्नामेंट में अपने घर पर केवल एक मैच खेलने वाली एकमात्र मेजबान टीम।)
(बारिश ने जिम्बाबर और मौलाना रिजवान को बचाया।)
(बारिश के कारण पाकिस्तान बांग्लादेश से अपमानित होने से बच गया।)
गौरतलब हो कि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाबी हासिल की है। दूसरे राउंड की शुरुआत से पहले ये दोनों टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी।
वहीं, ग्रुप बी से इंग्लैंड की टीम का टूर्नामेंट से सफर से खत्म हो गया है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में तीन टीमें बरकरार हैं। इसमें अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है।