Afghanistan vs Australia : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 273 रन बनाए। टीम के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रन चाहिए होंगे। अगर अफगानिस्तान यह मैच हारती है तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में उतनी अच्छी नहीं रही जितनी पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ थी। सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह ओमरजई ने ही केवल अच्छी बल्लेबाजी की। जबकि पिछले मैच के हीरो इब्राहिम जादरान इस मुकाबले में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में अब अगर अफगानिस्तान को यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जाना है तो फिर उनके गेंदबाजों को काफी शानदार प्रदर्शन करना होगा।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। जादरान से उम्मीद थी कि वो पिछली इनिंग की तरह इस मैच में भी कोई बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वो 28 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए।
अजमतुल्लाह ओमरजई ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर अफगानिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया
इसके बाद रहमत शाह सिर्फ 12 रन ही बना सके और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी 49 गेंद पर सिर्फ 20 रन ही बना पाए। मोहम्मद नबी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और सिर्फ 1 ही रन बना पाए। अफगानिस्तान के लिए इस मैच में सबसे बेहतरीन पारी अजमतुल्लाह ओमरजई ने खेली। उन्होंने 63 गेंद पर 1 चौका और 5 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। इसी वजह से अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही। ओमरजई ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। वो अब अफगानिस्तान के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाल बल्लेबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन ड्वारशुईस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।