Rohit Sharma happy toss loss against New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज 12वें मैच में ग्रुप बी में शामिल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है। इस मैच की अहमियत सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लिहाज से बिलकुल भी नहीं है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने पहले ही टॉप 4 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इसके बावजूद सेमीफाइनल से पहले दोनों ही टीमों का प्रयास जीत के साथ जाने का होगा। इस मैच में भारत का बैड लक जारी रहा और उसने लगातार 13वीं बार टॉस गंवाया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी में वनडे फॉर्मेट में लगातार 10वीं बार टॉस नहीं जीत पाए। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस गंवाने के बावजूद रोहित निराश नजर नहीं आए और उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं।
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के इरादों पर फेरा पानी
दरअसल, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर कहा कि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करना चाहती है। इसके बाद, जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि वह टॉस जीतकर क्या करते तो उन्होंने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी करने को ही देख रहे थे। ऐसे में साफ़ है कि शायद टॉस हारने के बावजूद टीम इंडिया को वही चीज करने को मिल गई, जो वह करना चाहती थी। यानी भारत पहले बल्लेबाजी करने के बारे में ही सोच रहा था और सैंटनर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेकर टीम इंडिया की मदद कर दी।
रोहित ने टॉस के दौरान कहा कि वैसे भी पहले बल्लेबाजी करने की योजना थी, देखना चाहता था कि हम शुरुआत में क्या कर सकते हैं और फिर अपने गेंदबाजों को चुनौती देना चाहता था क्योंकि हम दोनों मैचों में पीछा कर चुके हैं। दृष्टिकोण पिछले मैचों के समान होगा, बस वही चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं।
भारत ने प्लेइंग 11 में किया एक बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलावों की उम्मीद की जा रही थी लेकिन रोहित शर्मा ने सिर्फ एक चेंज किया। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आराम दिया गया है, वहीं उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आए हैं। इस तरह भारत ने स्पिन ऑलराउंडर्स को मिलाकर कुल 4 स्पिनरों को मैदान में उतारा है। तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी के साथ हार्दिक पांड्या को जिम्मा उठाना होगा।