South Africa vs New Zealand Predicted Playing 11 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। यह मुकाबला 5 मार्च को होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। हालांकि दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है। खासकर दक्षिण अफ्रीका को तो बड़ा झटका लग गया है। सेमीफाइनल मैच से पहले ही टीम के दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्करम इंजरी का शिकार हो गए हैं। ऐसे में टीम को बड़ा नुकसान हुआ है।
अगर हम दक्षिण अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रेयान रिकेल्टन और कप्तान टेम्बा बवुमा ओपन करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद रेसी वेन डर डुसेन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। एडेन मार्करम इंजरी का शिकार हैं और उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में उनकी जगह पर युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को खिलाया जा सकता है। इसके बाद हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर और केशव महाराज जैसे प्लेयर नजर आ सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रेयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रेसी वेन डर डुसेन, एडेन मार्करम/ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, लुंगी एन्गीडी और कगिसो रबाडा।
न्यूजीलैंड टीम की अगर बात करें तो उनकी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव हो। भारत के खिलाफ पिछले मैच में डेवोन कॉनवे नहीं खेले थे और डैरिल मिचेल को मौका मिला था। हो सकता है कि सेमीफाइनल मुकाबले में भी कॉनवे ना खेलें और एक बार फिर से डेवोन कॉनवे ही खेलते हुए नजर आएं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन, कप्तान मिचेल सैंटनर, विल यंग, टॉम लैथम, मैट हेनरी और माइकल ब्रेसवेल जैसे खिलाड़ियों पर निगाह रहने वाली है। आइए जानते हैं कि कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन और विलियम ओ'रूर्के।