Best Fielder Award missing in India Dressing Room: भारतीय क्रिकेट टीम हर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का अवार्ड देती है। इसकी शुरुआत 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान हुई थी। इस अवार्ड के वीडियो का इंतजार भारतीय फैंस को बेसब्री से रहता है क्योंकि हर बार कुछ नया देखने को मिलता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शानदार जीत के बाद भी एक वीडियो ड्रेसिंग रूम से सामने आया है। इसमें बेस्ट फील्डर का अवार्ड देने के लिए एक खास इंसान को बुलाया गया। हालांकि, इसी बीच अवार्ड के ही गायब हो जाने से अफरातफरी मच गई।
वीडियो की शुरुआत में देखा गया कि फील्डिंग कोच टी दिलीप ने अक्षर पटेल के उस कैच के लिए उनकी तारीफ की जो रचिन रविंद्र को आउट करने के लिए उन्होंने थर्डमैन बाउंड्री पर पकड़ा था। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को भी अहम मौकों पर पहुंचकर कैच पकड़ने के लिए उनकी तारीफ की। श्रेयस अय्यर लगातार अच्छी फील्डिंग कर रहे हैं और टीम के लिए अपने शरीर को भी दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। दिलीप ने इसी खासियत को लेकर उनकी तारीफ की है। इसके बाद उन्होंने अवार्ड के विजेता का नाम बताया और कोहली को इस बार इसके लिए चुना गया।
ड्रेसिंग रूम में गायब हो गया अवार्ड
विजेता का नाम घोषित होते ही अवार्ड को खोजा जाने लगा। इसी दौरान यह बताया गया कि इस बार अवार्ड देने के लिए जिस स्पेशल इंसान को बुलाया जा रहा है वह भारतीय टीम का काफी करीबी है। भारतीय टीम की ट्रेनिंग का अहम हिस्सा और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट नुवान को यह अवार्ड देने के लिए बुलाया गया था। हालांकि इसी दौरान अवार्ड गायब हो गया जिसको लेकर अफरातफरी मच गई।
पूरे ड्रेसिंग रूम में अवार्ड को खोजा जा रहा था लेकिन इसका कहीं पता नहीं चल रहा था। कई खिलाड़ियों के पास जाकर अवार्ड को ढूंढने की कोशिश की गई। हालांकि बाद में अवार्ड अक्षर पटेल के पास मिला। इस दौरान पूरे ड्रेसिंग रूम में सारे लोग मजे ले रहे थे। नुवान ने कोहली को अवार्ड गले में पहनाया और फिर सबने तालियां बजा दी।