Champions Trophy 2025 : विराट कोहली ने जीता फैंस का दिल, मोहम्मद शमी की मां के छुए पैर; देखें तस्वीरें

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की मां के साथ विराट कोहली (photo credit: x.com/mufaddal_vohra)

Virat Kohli Touched Mohammed Shami mother feet: विराट कोहली का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खामोश जरुर रहा लेकिन उनका आखिरी मिशन जरूर पूरा हुआ। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली और पूरे 12 साल बाद भारत ने ये गौरव हासिल किया। इस जीत से विराट कोहली बेहद खुश दिखाई दिए। सफेट कोट में भारतीय क्रिकेटर्स के चेहरे पर जो खुशी थी वह देखने लायक है। क्रिकेटर्स इस जीत को बच्चों की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला भले ही ना चला हो लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ। आपको विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।

Ad

विराट कोहली ने बल्ले से नहीं संस्कारों से जीता फैंस का दिल

विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह को फाइनल मुकाबले के दौरान स्पॉट किया गया। वहीं भारत की जीत के बाद मोहम्मद शमी का परिवार भी स्टेडियम में नजर आया। शमी की मां को देखते ही विराट कोहली ने झुककर शमी की मां के पैर हुए और उनके परिवार के साथ तस्वीर क्लिक कराई। विराट कोहली और मोहम्मद शमी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस विराट कोहली के संस्कारों की खूब तारीफ कर रहे हैं। देखिए विराट कोहली और शमी के परिवार की तस्वीर

Ad

मोहम्मद शमी की बात करें तो वह अपनी इंजरी की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर थे, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने भारत और बांग्लादेश में जो धमाल मचाया और कमबैक किया, उसकी हर किसी ने तारीफ की। उस मैच में तो मोहम्मद शमी हीरो साबित हुए थे, इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि कमबैक के बाद शमी को फैंस का भी खूब सपोर्ट मिला। शमी भी अपने फैंस की उम्मीदों पर लगभग खरे साबित हुए।

विराट कोहली के विकेट पर मायूस हो गईं थीं अनुष्का शर्मा

विराट कोहली ने मैदान पर आकर खेलना शुरू ही किया था, कि वह एक रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने एलबीडबल्यू आउट किया। विराट कोहली के विकेट के बाद मैदान हर कोई मायूस नजर आया, विराट कोहली के आउट होने के बाद कैमरा सीधा स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर गया, जहां उन्हें काफी ज्यादा मायूस देखा गया। लेकिन टीम इंंडिया की जीत पर फैंस के सालों के दर्द मिट गए, सभी में जीत का गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications