Wasim Akram Reply To Yograj Singh : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम को भारत और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। भारतीय टीम से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम की काफी आलोचना की थी, जिस पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। योगराज सिंह ने कहा था कि वसीम अकरम जैसे दिग्गजों को टीवी शो में बैठकर बोलने की बजाय पाकिस्तानी टीम के साथ जाकर काम करना चाहिए और उन्हें बेहतर बनाना चाहिए। अब वसीम अकरम ने भी योगराज सिंह को जवाब दिया है।
योगराज सिंह ने न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि "कमेंट्री करके वसीम अकरम पैसे कमा रहे हैं। अपने देश वापस जाइए और इन प्लेयर्स का एक कैंप लगाइए। मैं यह देखना चाहता हूं कि आपमें से कौन पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जितवा सकता है। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो फिर इस्तीफा दे दीजिए। मैं जाता हूं, एक साल में टीम खड़ी करके दिखाउंगा तुम याद रखोगे।"
योगराज सिंह के बयान पर वसीम अकरम का पलटवार
अब वसीम अकरम ने योगराज सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने टेन स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वकार यूनिस का उदाहरण दिया। वसीम अकरम ने कहा,
आप भले ही मेरी आलोचना कीजिए कि मैं सिर्फ बातें करता हूं और कुछ नहीं। लेकिन जब मैं पाकिस्तानी कोचों को देखता हूं तो मैंने देखा कि किस तरह वकार यूनिस को कई बार कोच पद से हटाया गया। आप लोग इनके साथ बदतमीजी करते हैं। मैं यह चीज सहन नहीं कर सकता। मैं पाकिस्तान क्रिकेट की मदद करना चाहता हूं। आप भले ही उसके लिए मुझे पैसे ना दें, मैं फ्री में काम करुंगा। अगर आप कोई कैंप लगाते हैं और मुझे वहां चाहते हैं तो मैं जाउंगा। लेकिन मैं 58 साल का हो चुका हूं और इस उम्र में मैं इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाउंगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को जब भारतीय टीम के खिलाफ शर्मनाक हार मिली तो फिर वसीम अकरम ने टीम की फिटनेस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान थाली भर के केले प्लेयर्स के लिए आए थे। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते हैं। उनके इस बयान की योगराज सिंह ने काफी ज्यादा आलोचना की थी।