Yograj Singh Slams Wasim Akram : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का सफर समाप्त हो चुका है। पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद भारत के हाथों शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी वजह से टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान टीम की काफी ज्यादा आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना की थी। इसको लेकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने उनके ऊपर निशाना साधा है।
दरअसल पाकिस्तान को जब भारतीय टीम के खिलाफ शर्मनाक हार मिली तो फिर वसीम अकरम ने टीम की फिटनेस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान थाली भर के केले प्लेयर्स के लिए आए थे। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते हैं। उनके इस बयान की योगराज सिंह ने काफी ज्यादा आलोचना की है।
योगराज सिंह ने की वसीम अकरम की आलोचना
योगराज सिंह के मुताबिक वसीम अकरम को चाहिए कि कमेंट्री करने की बजाय वो जाकर पाकिस्तान टीम को तैयार करें। अगर वो टीम को नहीं तैयार कर पाते हैं तो मुझे मौका दें और मैं एक साल में पाकिस्तान को बेहतर टीम बना दूंगा। न्यूज 18 से बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने कहा,
कमेंट्री करके वसीम अकरम पैसे कमा रहे हैं। अपने देश वापस जाइए और इन प्लेयर्स का एक कैंप लगाइए। मैं यह देखना चाहता हूं कि आपमें से कौन पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जितवा सकता है। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो फिर इस्तीफा दे दीजिए। मैं जाता हूं, एक साल में टीम खड़ी करके दिखाउंगा तुम याद रखोगे।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किसी भी लिहाज से मेजबान पाकिस्तान के लिए सही साबित नहीं हुआ। उन्हें 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी लेकिन महज 5 दिन में टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सबसे पहले अपने होम ग्राउंड में उन्हें न्यूजीलैंड से हार मिली और उसके बाद दुबई में भारत से हार का सामना करना पड़ा। इन दो हार के बाद पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। खासकर स्क्वाड सेलेक्शन को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।