Team India Semi-Final Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह रोहित शर्मा की सेना ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। हालांकि, इस जीत के बावजूद टीम इंडिया ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज नहीं है, बल्कि वो दूसरे नंबर पर है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन से आसान जीत हासिल की थी। इस जीत की मदद से न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में टॉप पर कब्जा जमाए हुए है।
जीत के बावजूद भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर क्यों है?
न्यूजीलैंड और टीम इंडिया ने अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है और दोनों टीमों का नेट रन रेट प्लस में है। लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट भारतीय टीम से बेहतर है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 47.2 ओवरों में ऑलआउट करके 60 रन से हराया था। इसी वजह से उनका नेट रन रेट प्लस 1.200 है। वहीं, भारतीय टीम नेट रन रेट प्लस 0.408 है, जो कि न्यूजीलैंड से कम है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था, यही वजह है कि वो अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?
ग्रुप स्टेज में रोहित शर्मा एंड कंपनी को अभी दो मैच और खेलने हैं। टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी, जो कि 23 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी, इस मैच का आयोजन 2 मार्च को होगा। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम को बड़े अंतर से मात देने की जरूरत होगी। हालांकि, उसे अपने बाकी के दोनों मैचों को जीतने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसका रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाए।
तमाम क्रिकेट फैंस अब 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान को अगर भारत के खिलाफ 1 रन से भी हार मिलती है, तो उसका सफर लगभग खत्म हो जाएगा।