Why Winning Toss is Important for India Against Pak in Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। इस वजह से टीम इंडिया सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और 6 विकेट जीत दर्ज की। मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी, जो कि 23 फरवरी को खेला जाएगा। आगामी मैच में टीम इंडिया के लिए टॉस जीतने बेहद जरूरी होगा, इसके पीछे की मुख्य वजह हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टॉस जीतना क्यों है जरूरी?
दुबई में हुए अब तक वनडे मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो उससे पता चलता है कि यहां टॉस जीतने के बाद जो भी टीम पहले गेंदबाजी चुनती है, वो आधा मैच जीत लेती है। यही वजह है कि इस मैदान पर टॉस को इतनी अहमियत दी जाती है।
बता दें की दुबई में अब तक 59 वनडे मैच खेले गए हैं और इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 35 मुकाबले जीत हैं। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 22 मैच जीत पाई है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है। ज्यादातर कप्तान इस पिच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, क्योंकि दूसरी पारी में यहां बल्लेबाजी करना आसान रहता है।
यही कुछ खास वजहें जिनके चलते टीम इंडिया का दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतना बेहद जरूरी है। रोहित शर्मा को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहिए और टारगेट को चेज करने की लिए रणनीति तैयार करनी चाहिए।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम होगी दबाव में
भारत के खिलाफ होने वाले मैच में पाकिस्तान की टीम काफी दबाव में होगी, क्योंकि उसे अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के हाथों अगर पाकिस्तान को एक रन से भी हार मिलती है, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उसका सफर लगभग खत्म हो जाएगा। इस तरह पाकिस्तान के लिए भारत के विरुद्ध होने वाला मैच 'करो या मरो' वाला होगा।