Champions Trophy : 3 बड़ी गलतियां जो बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बावजूद भारतीय टीम से हुईं, पाकिस्तान के खिलाफ पड़ सकती हैं भारी

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में कई सारी गलतियां की

3 Big Mistakes By Indian Team : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की। बांग्लादेश ने थोड़ी चुनौती जरूर पेश की लेकिन टीम इंडिया को उन्हें हराने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने आसानी से टारगेट को शुभमन गिल के जबरदस्त शतक की बदौलत हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने यह मुकाबला जीत तो लिया लेकिन कुछ गलतियां भी भारतीय टीम से हुईं।

Ad

हम आपको बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बावजूद भारतीय टीम से कौन-कौन सी तीन बड़ी गलतियां हुईं, जिसका खामियाजा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भुगतना पड़ सकता है।

3.बीच के ओवर्स में विकेट नहीं निकाल पाना

भारत ने एक समय बांग्लादेश के 35 रन तक ही 5 विकेट चटका दिए थे। इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम 228 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इसका मतलब यह कि बीच के ओवर्स में स्पिनर्स उतने प्रभावी नहीं रहे। अगर बीच के ओवरों में विकेट निकाले गए होते तो फिर बांग्लादेश इतने बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाती और काफी पहले ही सिमट जाती।

Ad

2.बल्लेबाजों का काफी धीमा खेलना

टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम की रन गति काफी कम हो गई। विराट कोहली ने 38 गेंद पर सिर्फ 22 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर 17 गेंद पर 15 रन ही बना सके। केएल राहुल ने भी शुरुआत में काफी टाइम लिया। इसी वजह से जो मुकाबला 40 ओवर तक खत्म हो जाना चाहिए था, वो मैच 47वें ओवर तक चला गया। अगर भारतीय टीम पहले जीतती तो फिर नेट रन रेट काफी अच्छा हो जाता।

1.खराब फील्डिंग

टीम इंडिया की फील्डिंग इस मैच में काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की गेंद पर स्लिप में कैच टपका दिया और उनका हैट्रिक नहीं हो पाया। वहीं केएल राहुल ने ना केवल कैच ड्रॉप किया बल्कि स्टंपिंग का चांस भी मिस किया। हार्दिक पांड्या ने भी तौहीद हृदय का कैच ड्रॉप कर दिया और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए शतक लगा दिया। टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग पर ध्यान देना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications