Pakistan Team Qualification Scenario : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में जबरदस्त जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने काफी आसानी के साथ बांग्लादेश को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने इस टारगेट को शुभमन गिल की जबरदस्त पारी की बदौलत 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
इस जीत के बाद टीम इंडिया जहां काफी बेहतर पोजिशन में पहुंच गई है तो वहीं पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से उनका नेट रन रेट माइनस में चला गया है। पाकिस्तान का नेट रन रेट माइनस 1.200 है। टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। बांग्लादेश भारत के खिलाफ हार के बावजूद बेहतर नेट रन रेट की वजह से तीसरे नंबर पर है। भारतीय टीम दूसरे और न्यूजीलैंड की टीम पहले पायदान पर है।
भारत की जीत से पाकिस्तान की राह हुई मुश्किल
अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच हार जाती तो फिर पाकिस्तान के लिए चीजें आसान हो जाती हैं। हालांकि टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद अब पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें अब भारत के खिलाफ मैच को हर-हाल में जीतना होगा। अगर भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से भी हार मिलती है तो फिर टूर्नामेंट में उनका सफर वहीं पर समाप्त हो जाएगा। इसके बाद कोई चमत्कार ही उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। क्योंकि इसके लिए न्यूजीलैंड को फिर भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के खिलाफ हारना पड़ेगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपने होम ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से टीम का नेट रन रेट माइनस में चला गया है। अब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एक बड़ी जीत की दरकार रहेगी, तभी उनके टूर्नामेंट में आगे जाने के चांस बन सकते हैं। इसी वजह से काफी जबरदस्त मैच होने की उम्मीद है।