India Beat Bangladesh in Champions Trophy Match : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने इस टारगेट को शुभमन गिल की जबरदस्त पारी की बदौलत 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने एक समय मुकाबला फंसा दिया था लेकिन गिल ने आखिर तक टिके रहकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने एक और शतक लगाया।
बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम ने महज 35 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद जाकिर अली और तौहीद हृदय ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। इस दौरान जाकिर अली ने 68 रन बनाए। जबकि तौहीद हृदय ने जबरदस्त शतक जड़ा। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम किसी तरह 228 रन बनाने में कामयाब रही। भारतीय टीम के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
केएल राहुल ने शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 41 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली ने 38 गेंद पर 22 रनों की धीमी पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 15 रन ही बना सके। हालांकि शुभमन गिल एक छोर पर आखिर तक टिके रहे और केएल राहुल ने भी उनका अच्छा साथ दिया। गिल ने 129 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 47 गेंद पर नाबद 41 रन बनाए।