4 Big Records Axar Patel Missed : भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में इतिहास रचते-रचते चूक गए। अगर रोहित शर्मा ने वो कैच नहीं ड्रॉप किया होता तो फिर अक्षर पटेल का हैट्रिक पूरा हो जाता और वो कई बड़े रिकॉर्ड बना लेते। बांग्लादेश की पारी के दौरान दो गेंद पर दो विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल हैट्रिक पर थे। इसके बाद तीसरी गेंद पर भी उन्होंने लगभग विकेट निकाल ही लिया था। लेकिन स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया और अक्षर पटेल का हैट्रिक नहीं पूरा हो पाया।
हम आपको बताते हैं कि अगर रोहित शर्मा वो कैच पकड़ लेते और अक्षर पटेल का हैट्रिक पूरा हो जाता तो फिर वो कौन-कौन से 4 बड़े रिकॉर्ड बना सकते थे।
4.आईसीसी के वनडे इवेंट में डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते
आईसीसी के किसी भी वनडे इवेंट डेब्यू पर किसी खिलाड़ी ने आज तक हैट्रिक नहीं लिया है। अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे थे। अगर उनका हैट्रिक पूरा होता तो फिर वो आईसीसी के वनडे इवेंट में डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। हालांकि ड्रॉप कैच ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
3.मेंस आईसीसी इवेंट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन जाते
भारत के किसी भी स्पिनर ने मेंस आईसीसी इवेंट में आज तक हैट्रिक नहीं लिया था। अक्षर पटेल के पास यह कारनामा करने का सुनहरा मौका था। हालांकि जैसे ही रोहित शर्मा ने वो कैच ड्रॉप किया अक्षर पटेल के हाथ से यह मौका भी फिसल गया। वो बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
2.जेरोम टेलर के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते
अगर अक्षर पटेल का हैट्रिक पूरा होता तो फिर वो जेरोम टेलर के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते। जेरोम टेलर के अलावा किसी ने भी आज तक चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक नहीं लिया है। अक्षर पटेल के हाथ से यह सुनहरा मौका फिसल गया।
1.वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन जाते
भारत की तरफ से हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड कई गेंदबाजों ने बनाया है। हालांकि वनडे में कुलदीप यादव ही मात्र एक स्पिनर हैं जिन्होंने यह कारनामा किया हुआ है। अक्षर पटेल के पास उनकी लिस्ट में शामिल होने का बढ़िया मौका था।