Champions Trophy Could Be Shift To South Africa : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच लगातार तनातनी का दौर जारी है। पाकिस्तान बोर्ड चाहता है कि भारतीय टीम उनके यहां चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए आए। जबकि भारत सरकार से अभी भी टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं मिली है। कई तरह की खबरें सामने आई हैं, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है।
पीसीबी के सामने हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा गया था कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई या किसी और देश में खेले और बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएं। हालांकि पाकिस्तान बोर्ड हाईब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार ही नहीं है। उनका साफतौर पर कहना है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आना ही होगा। पीसीबी एशिया कप की तरह हाईब्रिड मॉडल नहीं चाहती है।
दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी
ऐसे में यह भी खबर सामने आ रही है कि अगर पाकिस्तान बोर्ड हाईब्रिड मॉडल के लिए राजी नहीं होता है तो फिर उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि उन्होंने मेजबानी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बोर्ड काफी दिनों से अपने स्टेडियम को दोबारा बनवा रहा है और कई सारे रेनोवेशन के काम चल रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही मुकाबले खेले जाते हैं। द्विपक्षीय सीरीज इन दोनों ही देशों के बीच कई सालों से बंद है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत और पाकिस्तान का मैच है। हालांकि जब पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम वहां पर खेलने के लिए नहीं जाएगी और ऐसा ही होता दिख रहा है। अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई अधिकारिक बयान इसको लेकर नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से यह साफ हो चुका है कि भारतीय टीम पाकिस्तान हीं जाने वाली है।