Pakistan may pull out of Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद अब पाकिस्तान की ओर से इसको लेकर बहुत बड़ी खबर आई है। DAWN की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अब चैंपियंस ट्रॉफी से हटने की धमकी दे दी है। दरअसल पाकिस्तान की सरकार भी अब इस मामले में एंट्री ले ली है और उनके कहने पर ही पीसीबी ये धमकी दे रहा है। पाकिस्तानी सरकार चाहती है कि यदि भारत ने पाकिस्तान में नहीं आने का फैसला बरकरार रखा तो उनकी क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेना चाहिए।
ICC ने बदला आयोजन स्थल तो पाकिस्तान नहीं खेलेगा टूर्नामेंट
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी पाकिस्तानी सरकार में मंत्री भी हैं। ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यदि ICC ने आयोजन स्थल बदलने की कोशिश की तो पाकिस्तानी सरकार अपनी टीम को इस टूर्नामेंट से हटने के लिए कह सकती है। पहले टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने का विकल्प सामने आ रहा था जिसमें भारत अपने मैच UAE में खेलना चाह रहा था।
हालांकि, पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी होने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसे में ICC पूरी तरह से आयोजन स्थल ही बदलने की तैयारी करती दिख रही थी। अब पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी देकर मामले को और रोचक बना दिया है।
दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट शिफ्ट करने की है तैयारी
BCCI द्वारा यह साफ किए जाने के बाद कि वे किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाने वाले हैं, ICC काफी परेशानी में है। ICC ने BCCI द्वारा भेजे गए लेटर को पीसीबी को भेज दिया था जिसके बाद से ही पीसीबी काफी आक्रामक रुख अपनाए हुए है। दूसरी ओर ICC ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक कराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को भी संभावनाओं में रख लिया है।
कुछ ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूरे टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट किया जा सकता है। 2017 के बाद से ही चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेली गई है। अब जब यह ICC की कैलेंडर में आया तो अलग तरह के विवादों में फंस गया है। 2017 के फाइनल में भारत को ही हराकर पाकिस्तान चैंपियन बना था।