Champions Trophy के अब तक खेले जा चुके हैं 8 संस्करण, जानें फाइनल में कौन-कौन बन चुका है प्लेयर ऑफ द मैच

रवींद्र जडेजा और शेन वॉटसन (Photo Credit_Getty)
रवींद्र जडेजा और शेन वॉटसन (Photo Credit_Getty)

Player of the Match list in final of Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने खिताबी मुकाबले के लिए तैयार है। जहां रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ब्लॉकबस्टर मैच खेला जाएगा। दुबई में होने वाले इस मैच में इस बार चैंपियन का फैसला होगा। दोनों ही टीमें पूरी तरह से मजबूत और संतुलित दिख रही है। ऐसे में फाइनल रोचक होगा।

Ad

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ये 9वां एडिशन है। आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था तो वहीं इस इवेंट की शुरुआत 1998 में हुई। अब तक 8 एडिशन में फाइनल मैच खेले जा चुके हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में अब तक फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने खिलाड़ियों के बारे में।

8.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017- फखर जमान (पाकिस्तान)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले सत्र यानी 2017 में खेले गए टूर्नामेंट में भारत को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रन से हराया। जहां पाक के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 106 गेंद में 114 रन की पारी खेली और वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

7.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013- रवींद्र जडेजा (भारत)

मिनी वर्ल्ड कप का 7वां एडिशन इंग्लैंड में ही खेला गया था। जहां भारत और इंग्लैंड की टीमें फाइनल में पहुंची। बारिश से प्रभावित इस खिताबी जंग को 20-20 ओवर का किया गया। जहां भारत ने इंग्लैंड को आखिरी गेंद तक चले रोमांच के बीच 5 रन से हरा दिया। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 33 रन बनाए और 2 विकेट झटके। ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।

Ad

6. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009- शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे। इस इवेंट में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। जहां शेन वॉटसन ने 129 गेंद में 105 रन नाबाद बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

5. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006- शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 का इवेंट भारत में खेला गया था। जिसका फाइनल मैच एकतरफा रहा था। इस दौरान खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। जहां कंगारू टीम ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत विंडीज को 8 विकेट से हराया। जिसमें शेन वॉटसन ने 2 विकेट झटके और बाद में 57 रन की पारी भी खेली। वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004- इयान ब्रैडशॉ (वेस्टइंडीज)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004 का फाइनल सबसे ज्यादा रोचक रहा, जहां वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छिन ली। इस मैच में विंडीज ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इस मैच में वेस्टइंडीज 218 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और इसके बाद उन्होंने 147 रन तक 8 विकेट खो दिए। इसके बाद गेंदबाजी से 2 विकेट लेने वाले इयान ब्रैडशॉ ने 34 रन की बहुमूल्य पारी खेलकर जीत दिलायी। और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002- बारिश से मैच बेनतीजा

भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल मैच खेला गया। श्रीलंका में खेले गए इस टूर्नामेंट में दो दिन फाइनल हुआ लेकिन बारिश ने खेल को प्रभावित किया और दोनों ही टीमें संयुक्त विजेता रही।

2. आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट 2000- क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को 2000 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट के नाम से जानते थे। इस एडिशन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला गया। लेकिन न्यूजीलैंड ने यहां भारत को 4 विकेट से हरा दिया। कीवी बल्लेबाज क्रिस केर्न्स को 102 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

1.विल्स इंटरनेशनल कप 1998- जैक कालिस (दक्षिण अफ्रीका)

आईसीसी इवेंट्स में सबसे बड़ी चोकर मानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने पहला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। जब इस टूर्नामेंट की 1998 में शुरुआत हुई। उस दौरान इस टूर्नामेंट को विल्स इंटरनेशनल कप के नाम से जाना जाता था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था। जिसमें प्रोटियाज जैक कालिस ने 5 विकेट झटके और 37 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications