Salman Butt on Champions Trophy : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में जो टी20 वर्ल्ड कप हुआ था, उससे ज्यादा बेहतर तरीके से पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा। सलमान बट्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी टी20 वर्ल्ड कप से ज्यादा सफल साबित होगा और इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है।
दरअसल हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी सवाल उठे थे। यूएसए में जिस तरह की पिचें बनाई गई थीं, उस पर काफी बवाल हुआ था। हर एक मैच काफी लो-स्कोरिंग हो रहा था। इसके अलावा फ्लोरिडा में बारिश की वजह से भी कई मैच रद्द हो गए थे। अब पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है और सलमान बट्ट का कहना है कि पाकिस्तान इसे काफी शानदार तरीके से करेगा।
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान माहौल काफी अलग रहेगा - सलमान बट्ट
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
यूएसए और या किसी और देश से चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला नहीं हो सकता है। निश्चित तौर पर यह टी20 वर्ल्ड कप से काफी ज्यादा सफल साबित होगा। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पिचें अच्छी नहीं थीं और स्टेडियम भी काफी दूर थे। जबकि होटल्स काफी अलग जगह पर थे। किसी स्थानीय निवासी को नहीं पता था कि उनके शहर में किस चीज का आयोजन हो रहा है। केवल जो लोग वहां बाहर से गए थे, उन्हीं को मैचों के बारे में पता था। जब इस तरह के किसी टूर्नामेंट का आयोजन उपमहाद्वीप यानि पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश या श्रीलंका में होता है तो फिर काफी प्यार और सम्मान खिलाड़ियों को मिलता है। इसके अलावा टीमों को कई घंटे तक ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ 6 मिनट में टीमें स्टेडियम पहुंच जाएंगी। यहां पर प्रेसिडेंट लेवल की सुरक्षा मिलेगी और ऐसी फीलिंग आपको यूएसए में कभी नहीं मिलेगी।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भले ही पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत के वहां पर जाने को लेकर पेच फंसा हुआ है।