Indian Team Champions Trophy 2025: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है और मौजूदा समय में इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीम हिस्सा लेंगी और प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेला जाना है। कोलंबो में आईसीसी की मीटिंग में पाकिस्तान को गुड न्यूज़ मिली, क्योंकि टूर्नामेंट के बजट को मंजूरी मिल गई। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर संशय बना हुआ है। वहीं, अब भारत के पाकिस्तान आने को लेकर पीसीबी ने लगता है हार मान ली है और उसने अब इस चीज का जिम्मा आईसीसी पर छोड़ दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी पर छोड़ी बीसीसीआई को मनाने की जिम्मेदारी
पीसीबी के एक सूत्र ने बताया है कि बोर्ड ने अपनी तरफ से जरूरी काम कर दिए हैं और अब आगे की जिम्मेदारी आईसीसी की है। सूत्र ने कहा, "पीसीबी ने अब वह कर दिखाया है जो चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के रूप में इसकी आवश्यकता थी। टूर्नामेंट के लिए ड्राफ्ट शेड्यूल और फॉर्मेट तथा बजट भी सौंप दिया गया है। अब यह आईसीसी पर निर्भर करता है कि वे कितनी जल्दी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को घोषित करते हैं, चर्चा करते हैं और अंतिम रूप देते हैं। पीसीबी ने ड्राफ्ट शेड्यूल में भारत के सभी मैचों की मेजबानी लाहौर में करने का सुझाव दिया है। अगर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाई तो इनका आयोजन भी लाहौर में ही होगा।"
सूत्र ने आगे यह भी बताया कि कोलंबो में हुई आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी नजर आए। हालांकि, इन दोनों ने अलग से कोई मीटिंग नहीं की लेकिन इनकी बातचीत अच्छी रही।
एशिया कप के लिए भारत ने नहीं किया था पाकिस्तान का दौरा
बता दें कि पिछले साल वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी लेकिन टीम इंडिया ने वहां जाकर खेलने से इंकार कर दिया था। इसी वजह से टूर्नामेंट का आयोजना हाइब्रिड मॉडल में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल समेत अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेले थे। ऐसे में अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से क्या रूख देखना को मिलता है।