अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अंतर से जीत के बाद बांग्लादेश के हेड कोच की आई प्रतिक्रिया, युवा खिलाड़ियों को लेकर कही अहम बात 

New Zealand v Sri Lanka - 1st Test: Day 3
बांग्‍लादेश ने अफगानिस्‍तान को एकमात्र टेस्‍ट मैच में 546 रन के विशाल अंतर से मात दी

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) को एकमात्र टेस्‍ट में रिकॉर्ड 546 रन के विशाल अंतर से मात दी। बांग्‍लादेश ने टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में रनों के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। बांग्‍लादेश की शानदार जीत के बाद हेड कोच चंडिका हाथुरूसिंघा (Chandika Hathurusingha) ने इसे टेस्‍ट जीत से बढ़कर करार दिया है।

लिटन दास के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश टीम ने टेस्‍ट के पहले ही दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी और वो पूरी तरह अफगानिस्‍तान पर हावी रही। कोच हाथुरूसिंघा ने अपने खिलाड़‍ियों की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्‍होंने एकमात्र टेस्‍ट के लिए अच्‍छी तरह तैयारी की।

चंडिका हाथुरूसिंघा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आप सबने देखा या नहीं, लेकिन मैंने सोशल मीडिया पर डाला कि यह टेस्‍ट जीत से ज्‍यादा है। मेरा मतलब यह था कि इस मैच की जिस तरह तैयारी की गई, वैसी तैयारी पहले नहीं की गई थी। कैसे हमने तेज और हरी पिच तैयार की। इसलिए मुझे लगा कि यह जीत हमारे लिए बड़ी है। हमने इस पिच पर शानदार खेल दिखाया।'

बांग्‍लादेश की जीत में 24 साल के नजमुल होसैन शंटो ने अहम भूमिका निभाई। उन्‍होंने दोनों पारियों में शतक जमाया। चंडिका हाथुरूसिंघा ने मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर सकारात्‍मक सोच के साथ खेलने के लिए शंटो की तारीफ की और साथ ही अपने तेज गेंदबाजों को भी शाबाशी दी।

हाथुरूसिंघा ने कहा, 'स्थितियां मुश्किल थी, जी हां थी। हमने स्‍मार्ट तरीके से बल्‍लेबाजी की। हमें नजमुल होसैन शंटो को श्रेय देना होगा कि उन्‍होंने दोनों पारियों में शानदार शतक जमाया। पहले दो घंटे में शंटो और महमूदुल हसन जॉय ने जिस तरह बल्‍लेबाजी की, उसने ड्रेसिंग रूम में सभी को शांत रखा।'

हेड कोच ने आगे कहा, 'देखने वाली अच्‍छी बात यह रही कि तेज और उछालभरी पिच में हमारे बल्‍लेबाजों ने गलती नहीं की। फिर हमारी गेंदबाजी भी पेशेवर अंदाज की रही। बांग्‍लादेशी तेज गेंदबाजों ने जानबूझकर बाउंसर नहीं डाली और ज्‍यादातर विकेट आगे की गेंदों पर लिए। यह छोटी चीजें दिखाती हैं कि इन तेज गेंदबाजों ने परिपक्‍वता दिखाई और ये युवा खिलाड़ी काफी आगे आ चुके हैं। मैं इनके प्रदर्शन से बेहद खुश हूं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment